जर्मनी के बर्लिन शहर में स्थित ब्राजील के दूतावास पर कुछ शरारती तत्वों ने पत्थर फेंके और खिड़कियों को नुकसान पहुंचाया। इसके अलावा उन्होंने दीवारों पर लाल रंग का पेंट पोत दिया। जर्मनी की पुलिस ने जानकारी दी कि यह घटना शुक्रवार को हुई। पुलिस ने बताया कि कम से कम चार अज्ञात संदिग्ध हमले में शामिल थे।
उपद्रवियों ने इमारत के सामने की दीवार पर पेंट पोत दिए गए और 16 खिड़कियों को पत्थर फेंककर क्षतिग्रस्त कर दिया। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस घटना का संबंध धुर दक्षिणपंथी राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो के हालिया निर्वाचन से है या नहीं। हालांकि, पुलिस इसे राजनीति से प्रेरित अपराध मान रही है।